3 बल्लेबाज जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन दर्ज हैं 

टी20 वर्ल्ड कप में कुछ बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया
टी20 वर्ल्ड कप में कुछ बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

क्रिकेट का सबसे छोटा और रोमांचक टी20 प्रारूप निश्चित ही फैंस के बीच एक खास जगह बना चुका है। यह प्रारूप आज लगभग सभी क्रिकेट खेलने वाले देश अपना चुके हैं और अलग-अलग देशों में इसी प्रारूप पर आधारित लीग भी खेली जाती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह प्रारूप खूब पसंद किया जाता है। बात की जाये पुरुष क्रिकेट में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले की तो यह 2005 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पांच साल बाद आयोजित हो रहा है और इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी है।

2007 में सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था, जिसे भारत ने जीता था। तब से लेकर अब तक कुल 6 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है। इस दौरान कई बल्लेबाजों के द्वारा इस बड़े टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया गया है। इतने वर्षों में हमने वर्ल्ड कप में कई शानदार बल्लेबाजों को देखा है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन दर्ज हैं।

3 बल्लेबाज जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन दर्ज हैं

#3 तिलकरत्ने दिलशान (897)

तिलकरत्ने दिलशान की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर थी
तिलकरत्ने दिलशान की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर थी

एक ताबड़तोड़ दिग्गज सलामी बल्लेबाज, तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका की ओर से टी20 क्रिकेट खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे, जो टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते थे। टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपने इसी रवैये को जारी रखते हुए श्रीलंका के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 35 मुकाबलों में 30.93 के औसत और 124.06 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 897 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 96* रनों का रहा, जो कि उन्होंने 2009 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

#2 क्रिस गेल (920)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके जैसा बल्लेबाज टी20 प्रारूप में अब तक नहीं देखने को मिला। जब क्रिस गेल का बल्ला चलता है तब विरोधी टीम की खैर नहीं होती है और उनकी बल्लेबाजी देखकर अक्सर ही गेंदबाज सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।

क्रिस गेल के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 28 मैचों में 40 की औसत से 920 रन है और इस बीच इनका स्ट्राइक रेट 146 से भी ज्यादा का है। क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने का कारनामा भी किया है।

#1 महेला जयवर्धने (1016)

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने श्रीलंका के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंकाई टीम को हर प्रारूप में मैच जिताए हैं। जयवर्धने ने टी20 प्रारूप में भी साबित किया कि यह केवल ताकत का खेल ही नहीं बल्कि तकनीक का खेल भी है। उनके टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़े भी यह बयां करते हैं कि वह किस दर्जे के खिलाड़ी थे।

उन्होंने अपने करियर के दौरान 5 विश्वकप खेले, जिसमें 31 मुकाबलों में 39.07 के शानदार औसत से 1016 बनाए। 2014 में जयवर्धने आखिरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications