#2 काइल मेयर्स (9)
फरवरी 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले काइल मेयर्स ने अपनी दूसरी ही टेस्ट पारी में शानदार दोहरा शतक लगाते वेस्टइंडीज को एक रिकॉर्ड जीत हासिल करवाई थी। इस बल्लेबाज का टेस्ट करियर अभी ही शुरू हुआ है लेकिन इन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित करने में कोई कमी नहीं रखी है। मेयर्स ने इस साल अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने एक शतक तथा दो अर्धशतक की मदद से 462 रन बनाये हैं। मेयर्स ने इस दौरान 9 छक्के लगाए हैं और वह इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
#1 ऋषभ पंत (14)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस साल टेस्ट प्रारूप में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तथा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी मात्रा में बड़े शॉट खेले और जरूरत पड़ने पर तेज गेंदबाजों की गेंदों पर भी बड़े शॉट खेले। पंत टेस्ट में इस साल अभी तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सर्वाधिक 14 छक्के लगाए हैं।