#2 क्रुणाल पांड्या (187.10) बनाम इंग्लैंड, 2021
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या डेथ ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
वैसे तो पांड्या को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा पर जब उन्हें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले मैच में ही ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ कर सबको चौका दिया। पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में मात्र 31 गेंदों में 187.10 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन जड़ दिए और अपनी टीम का स्कोर का 317 तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 बेहतरीन छक्के जड़े।
#1 शाहिद अफरीदी (255.00) बनाम श्रीलंका, 1996
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मशहूर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए ही जाने जाते हैं। वह अपनी आतिशी पारियों से किसी भी मैच को एक तरफा करने की क्षमता रखते थे। शाहिद अफरीदी ने जब 1996 में श्रीलंका के खिलाफ जब पहली बार मैदान पर कदम रखा था तो शायद ही किसी ने इस पारी के बारे में पूर्वानुमान लगाया होगा। शाहिद अफरीदी ने मात्र 37 गेंदों में शतक जड़कर पूरे श्रीलंका की गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी थी। उन्होंने उस पारी में 40 गेंदों में 255 की स्ट्राइक रेट से कुल 102 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे।