3 बल्लेबाज जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बना सकते हैं 

Nikky
विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आम बात नहीं है। टी20 में 5000 रन बनाने के लिए खिलाड़ी को अच्छी फॉर्म में रहना होगा और निरंतरता के साथ रन बनाने होंगे।

हालांकि टी20 क्रिकेट में निरंतरता के साथ रन बना पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी को तेज रन गति से खेलना होता है, जिसके कारण बल्लेबाजो को अपना विकेट गवाना होता है। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन नहीं बना पाया है।

आज हम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर सकते हैं। दरअसल, जिस तरह से यह 3 बल्लेबाज खेल रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है, कि यह तीनों टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक

विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली वर्तमान समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। विराट कोहली अभी 30 साल के है और अगर वह 5 साल भी टी20 क्रिकेट खेलते हैं, तो वह 5000 रन भी बहुत जल्द ही पूरे कर लेंगे।

विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 मैचों की 67 परियों में 50.00 की शानदार औसत के साथ 2450 रन बनाये हुए हैं, जिसमें वह 18 बार नॉट आउट रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट 135.28 का रहा है।

विराट कोहली ने 72 मैचों में 22 अर्धशतक लगाये हैं। उनका अधिकतम स्कोर 90 रन है। अगर वह कुछ साल और खेलेंगे, तो वह निश्चित रूप से 5000 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

में रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का वर्तमान फॉर्म शानदार है। उनकी बल्लेबाजी भी टी20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल सही है। इस समय रोहित की उम्र 32 साल है, अगर रोहित अपनी फिटनस में काम करते हैं और 4-5 साल फिट रहते हैं, तो वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5000 रन पूरे कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 98 मैचों की 90 पारियों में 32.14 की शानदार औसत के साथ 2443 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।

बाबर आजम

बाबर आज़म
बाबर आज़म

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना फैन बनाया हुआ है। बाबर आज़म इस समय 25 साल के हैं और उनके पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने के लिए काफी समय है।

बाबर आज़म ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 33 मैचों की 33 पारियों में 49.61 की शानदार औसत के साथ 1290 रन बनाये हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 126.59 का रहा है। वह अब तक 10 अर्धशतक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now