3 बल्लेबाज जिन्होंने T20I में सबसे कम गेंदों में अपने 3000 रन पूरे किये

Neeraj
फिंच ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए हासिल की
फिंच ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए हासिल की

9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबानों को 8 रनों से मात देते हुए जीत दर्ज की। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (68) और एलेक्स हेल्स (84) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 208/6 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में इंग्लैंड द्वारा मिली इस चुनौती का पीछा करते हुए कंगारू टीम 9 विकेट खोकर 200 रन बना सकी। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 3000 रन पूरे किये।

फिंच T20I में इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने, लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों में तीन हजार रन बनाने मामले में पहले स्थान पर काबिज हो गया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने T20I में सबसे कम गेंदों में अपने 3000 रन पूरे किये।

इन 3 बल्लेबाजों ने सबसे कम गेंदों में अपने T20I करियर के 3000 रन पूरे किये

#3 विराट कोहली (भारत)

विराट कोहली (Image - Espn)
विराट कोहली (Image - Espn)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। वहीं T20I में सबसे कम गेंदों में तीन हजार रन पूरे करने वाले कोहली विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार रन 2169 गेंदों में पूरे किये थे। यह कीर्तिमान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज 14 मार्च, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेलते हुए प्राप्त किया था।

#2 रोहित शर्मा (भारत)

रोहित शर्मा (Image - Espn)
रोहित शर्मा (Image - Espn)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे कम गेंदों में T20I क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान दूसरे नंबर पर काबिज हैं। रोहित ने छोटे प्रारूप में तीन हजार रन बनाने के लिए 2149 गेंदों का सामना किया था। रोहित ने अपने T20I करियर के 3000 हजार रन 8 नवंबर, 2021 में नामीबिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में पूरे किये थे।

#1 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया )

आरोन फिंच (Image - Espn)
आरोन फिंच (Image - Espn)

9 अक्टूबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 में आरोन फिंच सात गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। हालाँकि अपनी इस छोटी पारी की बदौलत उन्होंने अपने T20I करियर के तीन हजार रन पूरे किये। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज T20I क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 3000 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बना गया है। फिंच ने अपने टी20 करियर के तीन हजार रन 2078 गेंदों में बनाये हैं।

Quick Links