#2 क्रिस गेल (66 गेंद) बनाम भारत, 2010
टी20 क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का इस फॉर्मेट में अलग ही रूतबा है। गेल ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक अपने नाम किए हैं। भले ही क्रिस गेल का बल्ला इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं बोला, लेकिन इससे पहले के संस्करणों में कमाल किया है।
साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ गेल ने जबरदस्त पारी खेली थी। क्रिस गेल ने ब्रिजटाउन में खेले गए इस मैच में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 66 गेंद में 98 रन की पारी खेली थी।
#1 जोस बटलर (67 गेंद) बनाम श्रीलंका, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने मौजूदा संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। बटलर ने इस मैच में अपनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले गए। उन्होंने इस पारी के दौरान 67 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। बटलर ने 6 छक्के और 6 चौके भी लगाए। 67 गेंद का सामना करने के साथ ही बटलर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।