3 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं

डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करना आसान कार्य नहीं होता
डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करना आसान कार्य नहीं होता

टी20 (T20) क्रिकेट में बल्लेबाजों की एक अहम भूमिका होती है। इस प्रारूप में आक्रामक खेल की आवश्यकता होती है और बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री लगाने की कोशिश करते हुए पाए जाते हैं। स्ट्राइक रेट को इस खेल में बहुत महत्व दिया जाता है और धीमी गति से खेलने वाले बल्लेबाजों को यहां जगह नहीं मिल पाती है। पावरप्ले के दौरान और अंत के ओवरों में टीमें अक्सर ही तेज गति से रन बनाने का प्रयास करती हैं जिससे वह एक बड़े स्कोर तक पहुंच सके। हालांकि पावरप्ले में दो ही फील्डर घेरे के बाहर होते हैं लेकिन डेथ ओवर्स में फील्ड पूरी तरह खुली रहती है, जिससे आउट होने का खतरा भी काफी रहता।

एक टी20 मुकाबले में अंतिम 4 ओवरों को डेथ ओवर्स का नाम दिया जाता है और इन ओवर में मुकाबले सबसे ज्यादा रोमांचक बन जाते हैं। डेथ ओवरों में बल्लेबाज काफी दबाव में होते हैं क्योंकि उन्हें अधिक से अधिक रन बनाने होते हैं या बड़े लक्ष्य का पीछा करना होता है। आज हम बात करेंगे ऐसे तीन बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर में सबसे अधिक छक्के हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं

#3 जेपी डुमिनी (13 छक्के)

जेपी डुमिनी ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है
जेपी डुमिनी ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है

जेपी डुमिनी अपनी बेहतरीन कवरड्राइव और कलाइयों के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए जाने जाते थे। वे सीमित ओवर के क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे और उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। जेपी डुमिनी टी20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जोरदार प्रदर्शन भी किया है। डुमिनी का डेथ ओवर में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने 12 पारियों में डेथ ओवर्स के दौरान 195.60 के स्ट्राइक रेट से 13 छक्के मारे हैं और इस सूची में तीसरे पायदान पर आते हैं। इस दौरान उन्होंने 35.60 की औसत से 178 रन बनाए हैं।

#2 युवराज सिंह (15 छक्के)

युवराज सिंह Enter caption
युवराज सिंह Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम इस सूची में शायद ही कोई हैरान हो। टी20 वर्ल्ड कप और युवराज का नाम साथ में सुनते ही लोगों को उनके द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाए गए छह छक्के याद आ जाते हैं। बाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए जोरदार प्रदर्शन किया है और डेथ ओवर्स में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया है।

युवराज सिंह के नाम डेथ ओवर्स में खेली गयी 11 पारियों में 191.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 15 छक्के दर्ज हैं और उन्होंने 163 रन बनाए हैं। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम रोल अदा किया था।

#1 एबी डीविलियर्स (19 छक्के)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स इस सूची में 19 छक्कों के साथ पहले पायदान पर आते हैं, जो उनकी काबिलियत को प्रदर्शित करते हैं। एबी डीविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़े शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने अक्सर ही ऐसा करके भी दिखाया है। डीविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में 11 पारियों में 230.92 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 छक्के लगाए हैं। डीविलियर्स जिस तरह के अनोखे शॉट खेलते हैं, वैसे शॉट खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बिलकुल भी आसान नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar