#2 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड (2007)
2007 टी20 विश्व कप में पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इस ऐतिहासिक कारनामे को अपने नाम किया था। इंग्लैंड के ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ के साथ कहासुनी के बाद युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना निशाना बनाया और उनके एक ओवर में 6 छक्के लगा दिए। युवराज ने एक तेज गेंदबाज की गेंदों पर गगनचुम्बी छक्के लगाकार इस कारनामे को किया था। युवराज इस तरह टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। युवी ने इसी मैच में 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 की सबसे तेज फिफ्टी है।
#1 किरोन पोलार्ड बनाम श्रीलंका (2021)
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के अकीला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को पहला टी20 मैच जीतने में मदद की। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन धनंजय ने हैट्रिक लेकर टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पोलार्ड ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में धनंजय को निशाना बनाया और उनके उस ओवर में 6 छक्के जड़ दिए।