आईपीएल (IPL) 2008 में युवा खिलाड़ियों के दम पर पहले ही सीजन में ख़िताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सभी को हैरान कर दिया था। उस सीजन जब सभी टीमों ने बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया तब इस टीम ने युवा खिलाड़ियों को भी महत्व दिया और उनकी खिताबी जीत में उन्हीं युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हालांकि पहले सीजन के बाद से इस टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं देखने को मिला। इस टीम के लिए बाद में कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेले लेकिन टीम अपने उस स्तर के प्रदर्शन को दोहरा पाने में नाकाम रही।
यह भी पढ़ें : 4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया
हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आईपीएल में इस टीम की तरफ से दर्शकों को कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं। हर टीम के लिए उनके बल्लेबाजों ने खेलते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाये हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी उनके बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। आईपीएल में इस टीम के लिए खेलते हुए कई बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारियां भी खेली हैं। आज हम इस आर्टिकल में इस टीम के उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया
#3 बेन स्टोक्स (107*) बनाम मुंबई इंडियंस, 2020
विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स भले ही आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हों लेकिन इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी। उन्हीं में से एक पारी स्टोक्स ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ थी।
मुंबई के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए स्टोक्स ने बतौर ओपनर पारी की शुरुआत की। स्टोक्स ने इस अहम मैच में 60 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाकर अपनी टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी।
#2 संजू सैमसन (119) बनाम पंजाब किंग्स, 2021
आईपीएल में हमें राजस्थान के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से भले ही निरंतर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने की शिकायत रही हो लेकिन इस बल्लेबाज ने जब-जब अच्छा किया तब एक बड़ी पारी खेली। आईपीएल 2021 में तो अपने पहले मैच में ही बतौर कप्तान संजू सैमसन ने बल्ले के साथ एक कमाल की पारी खेली थी।
सैमसन ने पंजाब के 222 रन के जवाब में अपनी टीम की तरफ से अकेले संघर्ष करते हुए 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली थी। हालांकि सैमसन आखिरी गेंद पर आउट हो गए और उनकी टीम मैच 4 रन से हार गयी।
#1 जोस बटलर (124) बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 2021
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम है। बटलर ने यह पारी कल सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान खेली। पारी की शुरुआत करने आये बटलर ने शुरू में संभल कर बल्लेबाजी की और उसके बाद बड़े शॉट लगाने शुरू किये। बटलर ने 64 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली। बटलर की इस पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा स्कोर बनाया और बाद में गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को जीत दिला दी।