#2 निकोलस पूरन (28 रन)
इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2020 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूरन दूसरे नंबर पर हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने के दौरान पूरन ने यह कारनामा किया था। अब्दुल समद के एक ओवर में पूरन ने 28 रन जड़ डाले थे और मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
#1 राहुल तेवतिया (30 रन)
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनायी है। तेवतिया ने अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान को कई मैच जिताए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तेवतिया ने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुयी राजस्थान को नामुमकिन स्थिति से मैच जितवाया था। तेवतिया ने पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे और इस सीजन एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच जीत लिया था।