#2 विराट कोहली
आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना को पीछे कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली का नाम तो लगभग हर बल्लेबाज के बेहतरीन आंकड़ों की सूची में होता है और सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में भी इनका नाम शामिल है।
विराट कोहली ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 13 खेली हैं जिसमें 45.81 की औसत के साथ 504 रन बनाए हैं। 142.37 की स्ट्राइक रेट के साथ कोहली ने इस दौरान 93 रन की नाबाद सर्वाधिक पारी खेली है। इस दौरान कोहली ने कुल 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली।
#1 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है लेकिन फिर भी वे दुनिया भर में टी 20 लीगों में शामिल होते हैं। वॉटसन की आईपीएल में अपनी एक अलग ही पहचान है। वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने से पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं, जहाँ उन्होंने सभी टीमों के लिए काफी रन बनाए।
शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 16 पारियों में 523 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाए हैं। इसी में आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117* की शानदार पारी शामिल है। इसी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था।