क्रिकेट के सभी प्रारूपों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। टीम का सबसे अच्छा बल्लेबाज ज्यादातर मौकों पर इस बल्लेबाजी क्रम पर खेलता है। इस नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज का कार्य ओपनर के जल्दी आउट होने पर टीम को संभालना और ओपनरों के द्वारा अच्छी शुरुआत देने पर, इसका फायदा उठाते हुए तेजी से रन बनाना होता है। क्रिकेट जगत ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए देखा है। रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग प्रारूपों में इस नंबर पर खेलते हुए शानदार जौहर दिखाया है।
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल में भी दुनिया भर के बल्लेबाजों का जमावड़ा लगता है और सभी बल्लेबाज अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। आईपीएल में भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई दिग्गज बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे हैं। इस लीग के इतिहास में जाने कितने बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए इस नंबर पर खेलते हुए सफलता हासिल की है और कई बल्लेबाज असफल भी हुए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बटोरे है।
3 बल्लेबाज जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए IPL में सर्वाधिक रन बनाये हैं
#3 एबी डीविलियर्स (2188 रन)
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस लीग के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी की है लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। डीविलियर्स ने आईपीएल में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 58 पारियों में 48.62 की बेहतरीन औसत और 154.08 के स्ट्राइक रेट से 2188 रन बनाये हैं।
#2 विराट कोहली (2696 रन)
आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट कोहली इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। विराट के नाम आईपीएल में 6283 रन हैं। विराट ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी की है लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए नंबर 3 पर भी बहुत सी पारियां खेली हैं। विराट आईपीएल में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 85 पारियों में 36.93 की औसत से 2696 रन बनाये हैं।
#1 सुरेश रैना (4934 रन)
आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में ज्यादातर नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है और इसी वजह से एक निश्चित बल्लेबाजी क्रम होने के कारण उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। रैना ने अपने आईपीएल करियर की 171 पारियों में नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है। रैना ने इस क्रम में सबसे ज्यादा 4934 रन बनाये हैं। उनके नाम एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं।