#2 तिलकरत्ने दिलशान (317 रन), टी20 वर्ल्ड कप 2009
तिलकरत्ने दिलशान एक शानदार बल्लेबाज थे और बतौर ओपनर उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जब वह बल्लेबाजी करने आते थे तो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी विपक्षी गेंदबाजों की लय बिगाड़ देती थी। दिलशान ने बड़े टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ ऐसा ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी किया है।
2009 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दिलशान का बल्ला खूब चला था और उन्होंने सात मुकाबलों में तीन अर्धशतक के साथ 317 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 96 रनों का था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में बनाया था और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
#1 विराट कोहली (319 रन), टी20 वर्ल्ड कप 2014
विराट कोहली ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में हैरतअंगेज कर देने वाली पारियां खेली थी और छह मुकाबलों में 106.33 की जबरदस्त औसत से 319 रन बनाए थे। उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी और उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रनों का था। विराट अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन के कारण टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए काफी अहम है क्योंकि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है।