चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में शामिल किया जाता है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2020 के सीजन को छोड़कर हर आईपीएल सीजन का प्लेऑफ खेला है। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक कुल चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। इस टीम ने हमेशा ही अपरे प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखाई है और यही इनका सफलता का राज भी है। हालांकि आईपीएल 2022 में टीम की कप्तानी में बदलाव हुआ है और अब यह जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन फील्डिंग और गेंदबाजी से दूसरी टीम के बल्लेबाजों पर भारी दबाव बनाती है, जिसके कारण टीम के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन इन सब मुश्किलों के बावजूद भी कुछ बल्लेबाजों ने अपने बल्ले के प्रदर्शन से साधारण साबित कर दिया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर बनाये हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL में सबसे 50+ के स्कोर बनाये हैं
#3 रोहित शर्मा (7)
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा को किसी भी तरह की परिचय की आवश्यकता नहीं है। वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्रतिद्वंदिता काफी पुरानी रही है लेकिन जब कभी इन दोनों टीमों का सामना होता है तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी रहता है, जिसका सबूत रोहित शर्मा द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई बड़ी और जिम्मेदार पारियां हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 मैच खेलते हुए 27.85 की औसत और 125.33 की स्ट्राइक रेट से 7 बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 50+ का स्कोर बनाया है।
#2 विराट कोहली (8)
जब कभी विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हुआ है, कोहली ने अपनी सूझबूझ और आक्रामक बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स की धारदार गेंदबाजी को मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास किया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 मैच खेलते हुए 9 बार 50+ का स्कोर बनाते हुए कुछ धमाकेदार पारियां खेली हैं।
#1 शिखर धवन (9)
भारतीय टीम के तूफानी ओपनर शिखर धवन अपनी आतिशी बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ चुके हैं। शिखर धवन और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 28 बार हो चुका है और शिखर धवन ने इस बार 9 बार 50+ का स्कोर बनाया है। धवन ने अपना नौवां 50+ का स्कोर आईपीएल 2022 के 38वें मैच में सीएसके के खिलाफ बनाया।