आईपीएल (IPL) के इस सीजन में सभी टीम के बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी यही उम्मीद करती है कि उसके टीम के बल्लेबाज तेजी से बल्लेबाजी करे और बाउंड्री लगाकर अधिक से अधिक रन बनाये। कुछ टीमें तेजी से रन बनाने के लिए पावर हिटिंग करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करती हैं , ताकि वो बड़े शॉट्स खेलकर टीम की रन गति को तेजी से बढ़ाते रहें।
आईपीएल में हमे कई बल्लेबाज देखने को मिले हैं जो पावर हिटिंग की अपेक्षा अपने टाइमिंग से रन बनाने में विश्वाश रखते हैं और शायद यही कारण हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके पावर हिटर्स की अपेक्षा अन्य बल्लेबाजों ने लगाए हैं।
यह भी पढ़े : IPL के 3 सबसे कम पावरप्ले स्कोर
आईपीएल में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों का ही दबदबा रहा है और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भी टॉप 3 बल्लेबाजों में भारतीय खिलाड़ियों का ही नाम है। इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी लगातार अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी में प्रदर्शन करते आये हैं और अपनी टीम को मैच जितवाए।
इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 सुरेश रैना (493 चौके)
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है। रैना के आईपीएल में निरंतर रूप से अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें इस नाम से जाना जाता है। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में इस बल्लेबाज की गिनती तीसरे नंबर पर होती है। रैना ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 193 मैच खेले हैं और इस दौरान वो 493 चौके जड़ चुके हैं। आईपीएल में रैना चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए ही खेले हैं।इस साल रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।