3 बल्लेबाज जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सर्वाधिक रन बनाये हैं 

India v Australia: Final - ICC Men
विराट कोहली का नंबर 3 पर जबरदस्त रिकॉर्ड है

हर बल्लेबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे टीम के बैटिंग ऑर्डर में उसके बल्लेबाजी क्रम के निश्चित होने का बहुत बड़ा योगदान होता है। जब एक बल्लेबाज का बल्लेबाजी क्रम निश्चित नहीं होता है तो फिर उसके लिए भी खुद को अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से तैयार करना बड़ा मुश्किल होता है। अगर किसी भी बल्लेबाज की बैटिंग पोजिशन को बिना उसकी क्षमता के जांच-परख के बदल दिया जाता है तो टीम के बैटिंग ऑर्डर के लड़खड़ाने के काफी चांसेस बढ़ जाते हैं। हर बल्लेबाज एक स्थिर बैटिंग पोजिशन पर बैटिंग करना पसंद करता है ताकि उसे बार-बार अपनी बल्लेबाजी तकनीक को बदलना ना पड़े और अपना स्वाभाविक खेल दिखा सके।

वैसे टीम के बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का योगदान भी काफी अहम रहता है क्योंकि कभी-कभी ओपनिंग बल्लेबाज शीघ्र ही आउट हो जाते हैं और इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। बात की जाए वनडे की तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज सबसे अहम होता है और उसके ऊपर टीम के जल्दी विकेट गिरने के कारण टीम को सँभालने और कभी-कभी तेजी से रन बनाने की भी आवश्यकता होती है।

आज हम इस आर्टिकल में ऐसे 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाये हैं।

इन 3 बल्लेबाजों ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सर्वाधिक रन बनाये हैं

#3 कुमार संगकारा (9747)

कुमार संगकारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
कुमार संगकारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 238 पारियां खेलते हुए कुल 9747 रन बनाए। इस क्रम पर उन्होंने 18 शतक और 66 अर्धशतक भी जड़े।

#2 विराट कोहली (11727)

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और नंबर 3 पर खेलते हुए 11 हजार रनों के आंकड़े को भी हासिल किया। अब उनके नाम नंबर 3 पर वनडे की 225 पारियों में 61.72 की औसत से 11727 रन दर्ज हैं।

#1 रिकी पोंटिंग (12662)

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग एक सफल कप्तान के साथ-साथ एक लाजवाब बल्लेबाज भी थे। उन्होंने टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 330 पारियां खेली और 12662 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इस क्रम पर उन्होंने 29 शतक और 74 अर्धशतक जड़ने में कामयाबी हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications