#2 फाफ डू प्लेसी (633 रन)

बड़े मैच के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी ने इस सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर इस सीजन की सबसे सफल सलामी जोड़ी बनाई और कई मुकाबले में सीएसके को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
डू प्लेसी ने इस सीजन खेले गए 16 मुकाबलों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाए, उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा। वह ऑरेंज कैप के खिताब से मात्र 2 रनों से चूक गए थे। डू प्लेसी ने आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में 86 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।
#1 ऋतुराज गायकवाड़ (635 रन)

अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में सबसे अधिक 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। उन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक भी जड़ा।
ऋतुराज गायकवाड से ओपनिंग करवाना सीएसके के लिए वरदान साबित हुआ है और गायकवाड़ ने भी पूरा फायदा उठाते हुए इस मौके को भुनाया और टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे। खासकर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में ऋतुराज का बल्ला जबरदस्त तरीके से चला। यूएई में खेले गए इस आईपीएल के 9 मुकाबलों में उन्होंने 62.71 की औसत से 439 रन बनाए।