2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इस बार फिर केन विलियमसन की जगह कप्तानी का भार डेविड वॉर्नर के कंधों पर दे दिया है। ऐसे में टीम आगे आने वाले आईपीएल में जरूर अच्छा करने का प्रयास करेगी। हैदराबाद के पास इस वक्त काफी बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, इसके अलावा टीम के पास बेहतरीन भारतीय कोर भी मौजूद है। मोटे तौर पर टीम के पास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, हालांकि उनकी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में किस तरीके का प्रदर्शन करेंगे इसी बात पर सब कुछ निर्भर करता है।
हैदराबाद के पास भुवनेश्वर और राशिद खान जैसे बेहतरीन टी-20 के गेंदबाज मौजूद हैं। हालांकि खराब दिन पर अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी काफी रन लुटा देते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी कई दूसरी टीम के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं और अपनी पारी के दौरान गेंद को कई बार सीमा रेखा के बाहर भी पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें:3 बल्लेबाज जो अपने पूरे वनडे करियर में एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं:
#3 किरोन पोलार्ड
पोलार्ड ने 2013 से लेकर आज तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। पोलार्ड ने इस दौरान हैदराबाद टीम के खिलाफ 13 मुकाबलों में 12 पारियां खेली हैं और 39.62 की औसत से 317 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ एक पारी में पोलार्ड का सर्वाधिक स्कोर 78 रन का रहा है।
142.79 की स्ट्राइक रेट से सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए किरोन पोलार्ड ने आज तक आईपीएल के इतिहास में कुल 24 छक्के लगाए हैं। इन 24 छक्कों के साथ पोलार्ड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। पोलार्ड के आंकड़े हैदराबाद के खिलाफ काफी अच्छे हैं और आगे आने वाले मुकाबलों में वह इन आंकड़ों को और भी बेहतर करने की इरादे से मैदान में उतरेंगे।