3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये

जोस बटलर और संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)
जोस बटलर और संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)

IPL 2022 का सीजन खत्म हो चुका है। इस सीजन को गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने नाम किया है। गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी इस बार का सीजन काफी अच्छा रहा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम लीग स्टेज में नंबर दो पर रही थी और फिर क्वालीफ़ायर2 में आरसीबी (RCB) को हराकर फाइनल में पहुंची। दुर्भाग्यवश राजस्थान के बल्लेबाज फाइनल मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन पूरे सीजन में बल्लेबाजों ने हल्ला-बोल किया । आइए हम आपको बताते हैं कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज कौन से हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये

#3 देवदत्त पडीक्कल - 376 रन

देवदत्त पडीक्कल - राजस्थान रॉयल्स - (Image - IPL)
देवदत्त पडीक्कल - राजस्थान रॉयल्स - (Image - IPL)

देवदत्त पडीक्कल ने इस आईपीएल सीजन के 17 मैचों की 17 पारियों में 22.12 की औसत और 122.87 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है और उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा। इस आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट में देवदत्त तीसरे नंबर पर हैं।

#2 संजू सैमसन - 458 रन

संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)
संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं। संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल सीजन में 17 मैचों की 17 पारियों में 28.63 की औसत और 146.79 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। संजू सैमसन का इस सीजन में बेस्ट स्कोर 55 रन रहा।

#1 जोस बटलर - 863 रन

जोस बटलर - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)
जोस बटलर - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम जोस बटलर है। बटलर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में 57.53 की औसत 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक और इतने ही शतक भी लगाए। इस आईपीएल सीजन में बटलर का बेस्ट स्कोर 116 रहा । बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, इसलिए उन्हें ऑरेंज कैप का खिताब भी दिया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now