3 Batter With 4000 runs in all formats of international cricket : क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला काफी होता है। कई सारे ऐसे बल्लेबाज होते हैं जो कई कीर्तिमान स्थापित कर देते हैं। हर एक फॉर्मेट में वो काफी रन बनाते हैं। हालांकि हर एक बल्लेबाज के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बनाना उतना आसान नहीं होता है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने निरंतरता के साथ तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर खेल दिखाया है।
हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में 4000 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।
3.बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। वो वनडे और टी20 में पहले ही 4000 से ज्यादा रन बना चुके थे और अब टेस्ट फॉर्मेट में भी यह उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम के 56 मैचों में 4001 रन हो गए हैं। जबकि वनडे में वो 123 मैचों में 5957 रन बना चुके हैं और टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन बना चुके हैं। इस तरह तीनों ही फॉर्मेट में उनके नाम 4 हजार से ज्यादा रन हैं।
2.रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी तीनों ही फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे मैचों में तो 10866 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक 66 मैचों में 4290 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी रोहित शर्मा के नाम 159 मैचों में 4231 रन हैं। रोहित शर्मा टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे और टेस्ट ही खेलते हैं। ऐसे में इस फॉर्मेट में उनके रनों की संख्या अभी और बढ़ेगी।
1.विराट कोहली (भारत)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हर एक फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुके हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 फॉर्मेट, विराट कोहली का बल्ला हर जगह बोला है। विराट कोहली ने 121 टेस्ट मैचों में 9166 रन बनाए हैं। जबकि 295 वनडे मैचों में उनके नाम 13906 रन हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। इस तरह तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली ने 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं।