3 युवा बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया, 2 विदेशी शामिल 

ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक शर्मा (Photo Credit: BCCI)
ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक शर्मा (Photo Credit: BCCI)

3 young batter surprise packages from IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का समापन 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले से हुआ था, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने बाजी मारी थी और तीसरी बारी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हर बार की तरह इस बार भी कई प्रमुख खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से महफ़िल लूटी। वहीं, कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी भी रहे जो सरप्राइज पैकेज साबित हुए और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान करने का काम किया।

Ad

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनसे शायद इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने धमाकेदार खेल से सभी को हैरान करने का काम किया।

इन 3 बल्लेबाजों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को चौंकाया

3. जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स)

Ad

बिग बैश लीग में अपनी बल्लेबाजी इस धमाल करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। मैकगर्क के सफल होने की उम्मीद कम ही लोगों को थी लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई और दिल्ली के लिए प्रमुख ओपनर बनकर उभरे। उन्होंने सीजन के दौरान 9 मैचों में 234.04 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं।

2. ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स)

दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले 4 मैच खेले थे और उनके बल्ले से सिर्फ 27 रन आए थे। मिनी ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में मौका दिया और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आए। स्टब्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और डीसी के लिए कई मैचों में धुआंधार पारियां खेली। उन्होंने 14 मैचों में 54 की औसत और 190.90 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए।

1. अभिषेक शर्मा (सनराइज़र्स हैदराबाद)

आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद का बल्लेबाजी में निडर रवैया देखने को मिला, जिसका श्रेय काफी हद तक अभिषेक शर्मा को भी जाता है। अभिषेक ने हालिया सीजन में एक भी बार 28 से ज्यादा गेंदे नहीं खेली, फिर भी उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 16 मैचों में 484 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 204.21 का रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications