Abhishek Sharma Indian batter with most sixes: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फैंस का जमकर मनोरंजन हो रहा है। हर दिन लीग में कमाल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। खासतौर पर इस सीजन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है और कई टीमों की तरफ से जमकर छक्के देखने को भी मिले। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोला है और उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली। इस दौरान अभिषेक ने जमकर बड़े शॉट खेले और आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला मौजूदा सीजन में जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने अब तक 13 मैच में तीन अर्धशतक की मदद से 467 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके बल्ले से अब तक 41 छक्के निकल चुके हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने इस मामले में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है।
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में बल्ले से कमाल करते हुए एक सीजन में 38 छक्के लगाए थे। हालांकि अब वह अभिषेक शर्मा से पिछड़ गए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी विराट कोहली का नाम है। कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक 37 छक्के लगाए हैं। ऐसे में उनके पास अभिषेक शर्मा को पछाड़ने का मौका बना हुआ है।
एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी आता है। पंत ने 2018 आईपीएल में शानदार खेल दिखाते हुए 37 छक्के लगाए थे। वहीं, इसके बाद शिवम दुबे आते हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 छक्के लगाए थे।
अगर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो टॉप पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल 2012 में 59 छक्के लगाए थे। गेल का रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सका है।