3 दिग्गज बल्लेबाज जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद टी20 क्रिकेट में मचा रहे हैं धमाल

BBL - Hobart Hurricanes v Sydney Thunder - Source: Getty
BBL - Hobart Hurricanes v Sydney Thunder - Source: Getty

3 Key Batters who went unsold in IPL Mega auction performing well in T20: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिले थे। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं। फैंस ने इन प्लेयर्स के अनसोल्ड रहने की उम्मीद नहीं की थी।

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले कई खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वो खुद को साबित कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं।

3. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को इस बार IPL 2025 के लिए किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। विलियमसन ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 4 करोड़ रूपये रखा था। ये भी एक बड़ी वजह रही कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। दाएं हाथ का ये दिग्गज बलबाज SA20 लीग के तीसरे सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के खेलने उतरा है। अपने पहले ही मैच में विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की मदद से डरबन 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही।

2. स्टीव स्मिथ

मेजर लीग क्रिकेट 2024 में स्टीव स्मिथ ने जिस तरह का दमदार प्रदर्शन किया था, उसे देखकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी कमाई करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं किसी भी टीम ने स्मिथ को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। स्मिथ ने बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में घातक अंदाज में बल्लेबाजी करे हुए 64 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

1. डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में से एक रहें। वॉर्नर भी इस बार आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वॉर्नर बीबीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले 4 मैचों में तीन अर्धशतक ठोके हैं। अब देखना होगा कि क्या वॉर्नर को IPL 2025 में कोई टीम किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका देती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications