Most Runs for KKR in IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त आईपीएल 2025 का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। करीब 2 महीनों तक खेले जाने वाले इस सीजन के लिए टीमों की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। सभी 10 टीमें मैदान में जी-जान के साथ जुटी हुई नजर आ रही हैं।
आईपीएल के पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी तैयार है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस बार अजिंक्य रहाणे कमाल संभालते हुए नजर आएंगे। जिन्हें पिछले ही दिनों कप्तानी सौंपी है। टीम अपने मिशन का आगाज 22 मार्च को ही आरसीबी के खिलाफ करेगी। केकेआर के पास इस बार एक से एक स्टार बल्लेबाज हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं केकेआर के वो 3 बल्लेबाज जो इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3.अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तानी अजिंक्य रहाणे को दी है। इस दिग्गज बल्लेबाज के कप्तान बनने के बाद अब उनसे काफी उम्मीदें होंगी। अजिंक्य रहाणे इस टीम की बल्लेबाजी यूनिट का मजबूत स्तंभ साबित हो सकते हैं। उन्होंने भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब रन बनाए हैं। ऐसे में फॉर्म उनके साथ है और इस बार वो केकेआर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं।
2.क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए देखा जाएगा। इस टीम में आने के बाद डी कॉक बल्लेबाजी में प्रमुख जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। आईपीएल में पिछले कई साल से खेल रहे इस प्रोटियाज विकेटकीपर बल्लेबाज का काफी अच्छा रिकॉर्ड है। ऐसे में माना जा सकता है कि वो इस बार के आईपीएल सीजन में रनों का अंबार लगा सकते हैं।
1.वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर खजाना लुटा दिया था। जिन्हें करीब 24 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश अय्यरप को केकेआर ने खरीदने के बाद अपनी टीम की उपकप्तानी भी सौंपी है। अब अय्यर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के इस सीजन में वेंकटेश अय्यर अपनी टीम के लिए प्रमुख बल्लेबाज होंगे और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं।