Fasted Hundred in LPL: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग (LPL 2024) का रोमांच चालू है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जुलाई को कैंडी फ़ैल्कंस और दांबुला सिक्सर्स के बीच हुए मुकाबले से हुई थी। बाकी टी20 टूर्नामेंट्स की तरह इसमें भी बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहते हैं और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में भी कुछ इसी तरह का मंजर देखने को मिला, जिसमें दांबुला सिक्सर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने जाफना किंग्स के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए धज्जियां उड़ाईं और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होंने LPL में सबसे तेज शतक लगाया है।
3. लौरी इवांस
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लौरी इवांस हैं। उन्होंने LPL 2020 में कोलंबों किंग्स की ओर से खेलते हुए जाफना स्टैलियन्स के खिलाफ 60 गेंदों में शतक जड़ा था। अपनी इस पारी में उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। किंग्स ने इस मुकाबले को 6 रन से जीता था।
2. बाबर आज़म
पाकिस्तान के मौजूदा लिमिटेड ओवरों के कप्तान बाबर आज़म इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। बाबर ने एलपीएल के पिछले सीजन में कोलंबों स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व किया था। टूर्नामेंट का दसवां मैच कोलंबों स्ट्राइकर्स और गाले टाइटंस के बीच खेला गया था। मैच में टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/3 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाबी पारी में कोलंबों की टीम की ओर बाबर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 57 गेंदों में शतक जड़ा था। अपनी 104 रन की पारी में बाबर ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे। स्ट्राइकर्स ने मुकाबलों को 7 विकेट से जीता था।
1. कुसल परेरा
LPL में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अब कुसल परेरा के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में जाफना किंग्स के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के लिए 50 गेंदें ली। अपनी 102* रन की पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि, उनकी शानदार पारी के बावजूद दांबुला सिक्सर्स को इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।