Most Centuries for New Zealand in ICC ODI Events: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे ही इसका सफर भी रोचक हो रहा है। इसी बीच सोमवार को न्यूजीलैंड ने एक बार फिर से शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत में स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र नायक साबित हुए। जिन्होंने कमाल का शतक ठोका।
कीवी टीम के इस युवा होनहार खिलाड़ी का धमाका जारी है और वो इस मैच में एक और शतक लगाने में कामयाब रहे। इस शतक के साथ ही ये आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में उनका चौथा शतक रहा और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी वनडे इवेंट्स में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक।
3.नाथन एस्टल- 3 शतक
कीवी टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल अपने दौर के एक जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई साल तक न्यूजीलैंड टीम की तरफ से बल्लेबाजी की बागडौर संभाले रखी। इस दौरान एस्टल का आईसीसी वनडे इवेंट्स में जलवा रहा। इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले। जिसमें 35 पारियों में उन्होंने 3 शतक ठोके।
2.केन विलियमसन- 3 शतक
न्यूजीलैंड क्रिकेट के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक खास पहचान बनायी है। इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभाव छोड़ा है। केन विलियमसन के लिए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स काफी अच्छी साबित हुई है। जहां उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 शतक लगाए हैं। विलियमन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में कुल 34 पारियों में ये 3 शतक पूरे किए हैं।
1.रचिन रवींद्र- 4 शतक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र अब टीम के सबसे अहम बल्लेबाज बन चुके हैं। रचिन रवींद्र को आईसीसी टूर्नामेंट्स खूब रास आ रहे हैं। जहां वो एक के बाद एक शानदार पारियां खेल रहे हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस शतक के साथ ही आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए चौथा शतक अपने नाम किया। रचिन अब कीवी टीम के लिए आईसीसी वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक खेली सिर्फ 11 पारियों में 4 शतक लगाए हैं।