IPL 2022 खत्म हो चुका है और पहली बार आईपीएल खेलने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) चैंपियन बन चुकी है लेकिन आईपीएल के पहले सीजन से हर एक सीजन खेलने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम को अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। पंजाब की टीम हर साल ऑन पेपर काफी मजबूत लगती है लेकिन मैदान पर टीम उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती, जितना उनकी रेपोटेशन होती है।
इस साल भी पंजाब का हाल कुछ वैसा ही था। आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि आईपीएल 2022 के दौरान पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज कौन से हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2022 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये
#3 जॉनी बेयरस्टो - 253 रन
इस लिस्ट में तीसरा नाम जॉनी बेयरस्टो का है। जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआती कुछ मैच तो खेले ही नहीं थे और जब खेलना शुरू किया तो शुरुआती कई मैचों में वो रन बना ही नहीं पाए। हालांकि आखिरी के कुछ मैचों में बेयरस्टो ने अपना असली रूप दिखाया और हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। बेयरस्टो ने आईपीएल 2022 के दौरान 11 मैचों की 11 पारियों में 23.00 की औसत और 144.57 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो बार अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 66 रनों का रहा।
#2 लिआम लिविंगस्टोन - 437 रन
इस साल पंजाब के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाड़ी लिआम लिविंगस्टोन रहे। लियम ने आईपीएल 2022 के दौरान 14 मैचों की 14 पारियों में 36.42 की औसत और 182.08 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 बार अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 70 रनों का रहा।
#1 शिखर धवन - 460 रन
हमारी इस लिस्ट में सबसे ऊपर शिखर धवन है। शिखर ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों की 14 पारियों में 38.33 और 122.66 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रनों का रहा। इस तरह शिखर पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।