Highest scores on ODI debut : न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इन दिनों त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। तीनों ही टीमें काफी जबरदस्त हैं। इसी वजह से काफी धमाकेदार मैच इनके बीच हो रहे हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में प्रोटियाज टीम के सलामी बल्लेबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपना वनडे डेब्यू करते हुए धमाकेदार शतक जड़ दिया। उन्होंने इसके साथ ही वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3.रहमानुल्लाह गुरबाज - 127 रन vs आयरलैंड
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जनवरी 2021 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में काफी धमाकेदार पारी खेली थी। गुरबाज ने 127 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस तरह उन्होंने वनडे डेब्यू में शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया था। वो वनडे डेब्यू में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
2.डेसमंड हेंस - 148 रन vs ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और पहले ही मैच में जबरदस्त शतक लगा दिया था। उन्होंने 136 गेंद पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 148 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इसी वजह से वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया था। हेंस के नाम कई सालों तक वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रहा।
1.मैथ्यू ब्रीट्जके - 150 रन vs न्यूजीलैंड
वनडे डेब्यू में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में अपना वनडे डेब्यू किया। इस दौरान काफी धमाकेदार पारी खेली। ब्रीट्जके ने 148 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 150 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने डेसमंड हेंस के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अब वो वनडे डेब्यू में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।