IPL Batting records Hard to Break: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग में रोमांच अपने पूरे शबाब पर रहने वाला है। जहां 10 टीमों के बीच करीब 2 महीनों तक एक चमचमाते टाइटल के लिए टक्कर होगी। जिसे पाने के लिए सभी टीमें मैदान में मेहनत करने के लिए जुट गई हैं।
आईपीएल के इस बार के सीजन में फिर से एक से एक बड़े रिकॉर्ड्स बनते हुए देखे जा सकते हैं। इस मेगा इवेंट के इतिहास में कई ऐतिहासिक कारनामें हुए हैं। जिसमें से कुछ रिकॉर्ड्स फिर से टूट सकते हैं। लेकिन आईपीएल में अब तक के सफर में कुछ बड़े बैटिंग रिकॉर्ड्स भी बने हैं जिन्हें तोड़ माना काफी मुश्किल है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बैटिंग रिकॉर्ड जिनका टूट पाना है काफी मुश्किल।
3.विराट कोहली के एक सीजन में 973 रन का रिकॉर्ड
आईपीएल के अब तक के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा रन मशीन विराट कोहली के नाम है। किंग कोहली ने ये कमाल साल 2016 के सीजन में किया था। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इस बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगाया था। विराट कोहली ने उस सीजन 16 मैच खेले और इतनी ही पारियों में 81 के करीब की औसत के साथ 4 शतक और 7 अर्धशतकों से 973 रन बनाए। ये अब तक के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन हैं। ये रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन लग रही है।
2.क्रिस गेल का 30 गेंद में शतक का रिकॉर्ड
आईपीएल में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का खौफनाक अंदाज देखने को मिलता था। इस कैरेबियाई दिग्गज ने आईपीएल में एक से एक कारनामें किए हैं। जिसमें साल 2013 में उनका बल्ले ने ऐसी आग उगली की सिर्फ 30 गेंद में शतक लगा दिया। पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ गेल ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक लगाया था। ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और लगता नहीं है कि ये रिकॉर्ड टूट पाएगा।
1.एक ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड
क्रिकेट के खेल में एक ओवर में 36 रन लेना यानी हर एक गेंद पर छक्का लगाना काफी मुश्किल रहा है। लेकिन आईपीएल के इतिहास में 2 बार एक ओवर में 37 रन लेने का रिकॉर्ड बना है। साल 2011 में आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला के तेज गेंदबाज प्रशांत परमेशवरम के ओवर में 37 रन बनाए थे। वहीं 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेस के ओवर में 5 छक्कों की मदद से 37 रन बटोरे थे। इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल है।