Beautiful Faces Went Viral During IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान का मैच में रोमांच न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही खास रहा है, और फैंस भी इसे लेकर उत्साहित रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से था। इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ ये तीन हसीनाएं भी चर्चा में आईं, जिनके बारे में अभी तक सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, और फैंस उन्हें काफी स्टॉक भी कर रहे हैं। हम आपको बताते हैं उन तीन हसीनाओं के बारे में, जिनमें से एक का तो भारत और पाकिस्तान दोनों के क्रिकेटर्स से कनेक्शन है।
भारत और पाकिस्तान के मैच में चर्चा में आईं ये तीन हसीनाएं
3.बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
भारत और पाकिस्तान का मैच देखने उर्वशी रौतेला भी पहुंची थीं, जिनके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की गई कि वह किस क्रिकेटर को स्पोर्ट करने पहुंची थीं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दोनों के साथ उर्वशी रौतेला के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं। उर्वशी रौतेला को मैच के दौरान देख फैंस ने खूब मजेदार मीम्स भी शेयर किए थे, जैसे "भारत और पाकिस्तान का मैच और उर्वशी रौतेला ना हो।"
2.ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया
भारत और पाकिस्तान के मैच में ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया भी पहुंची थीं। इस मैच के दौरान जैसमिन वालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही थीं। भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद से जैसमिन वालिया लगातार चर्चा में हैं, और फैंस उन्हें काफी स्टॉक भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम जैसमिन वालिया के साथ जुड़ा था, और इस मुकाबले के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें और ज्यादा तेज हो गई हैं।
1.शिखर धवन की मिस्ट्री गर्ल
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बीच शिखर धवन भी काफी चर्चा में रहे। दरअसल,चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में धवन को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था। उस मिस्ट्री गर्ल के साथ उनकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। जानकारी के मुताबिक, मिस्ट्री गर्ल आयरलैंड की रहने वाली है और उसका नाम सोफी शाइन है। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं कि शिखर धवन सोफी को डेट कर रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन और सोफी दोनों अच्छे दोस्त हैं, और पहले भी धवन उनके साथ नजर आ चुके हैं। शिखर धवन की यह मिस्ट्री गर्ल लगातार चर्चा में हैं।