Indian Team Should Bat First Against New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला रविवार 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने दोनों मैच जीते हैं और इसी वजह से अब सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाला यह मुकाबला सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गया है। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश बस यही रहेगी कि मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर फिनिश किया जाए ताकि सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से उनका सामना हो।
टीम इंडिया ने अभी तक दोनों मैचों में पहले फील्डिंग किया है। अब अगर कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा क्यों है इसके कारण हम आपको बताते हैं।
3.ज्यादा बल्लेबाजों को खेलने का मौका मिलना
अभी तक भारत ने दोनों ही मैचों में काफी आसान जीत दर्ज की है। इसकी वजह यह है कि भारत को बहुत ज्यादा रन चेज नहीं करने पड़े हैं और इसी वजह से टीम ने आसानी के साथ रनों को चेज कर लिया है। इसी वजह से कई सारे बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्हें बहुत ज्यादा बैटिंग करने और हाथ खोलने का मौका नहीं मिला है। अगर टीम पहले बैटिंग करती है तो फिर हर एक खिलाड़ी को बल्लेबाजी का और ताबड़तोड़ शॉट खेलने का मौका मिल सकता है।
2.बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता का पता चलना
अगर कोई टीम पहले बैटिंग करती है तो अपनी क्षमता के हिसाब से जितना बड़ा चाहे स्कोर बना सकती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अभी तक उस हिसाब से बैटिंग नहीं की है कि उन्हें 300 या 350 रन बनाने हैं, क्योंकि टारगेट उनके सामने है। अगर भारतीय टीम पहले बैटिंग करती है तो फिर इससे बल्लेबाजों की क्षमता का पता चलेगा कि वो कितना बड़ा टारगेट क्वालिटी गेंदबाजी के आगे सेट कर पाते हैं।
1.गेंदबाजों के टारगेट डिफेंड करने की क्षमता का पता चलना
अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी की है और इसी वजह से बहुत ज्यादा दबाव उनके ऊपर नहीं रहा है। जब आप बाद में गेंदबाजी करते हैं तो फिर टारगेट को डिफेंड करने का दबाव आपके ऊपर रहता है। उस दबाव में किस तरह की गेंदबाजी भारतीय गेंदबाज करते हैं यह अभी तक टेस्ट होना बाकी है। इस वजह से भी टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने की जरूरत है।