India vs New Zealand : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने दो में से दो मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया और उसके बाद चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। अब भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड से है। यह मुकाबला रविवार 2 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अभी तक भले ही अपने पहले दोनों मैचों में काफी शानदार खेल दिखाया है लेकिन इसके बावजूद टीम में कुछ कमियां जरूर हैं। इसी वजह से भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरूरत है।
हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से तीन बड़े बदलाव करने चाहिए।
3.मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में तो काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वो बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में 5 वाइड गेंद डाल दिए और एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। मोहम्मद शमी कुछ अनफिट भी लग रहे थे। ऐसे में शमी को ड्रॉप करके अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए। शमी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए ताकि टूर्नामेंट में आगे वो पूरी तरह से फिट रहें।
2.वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में वापसी
वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि अभी तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। चुंकि अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है। ऐसे में अब टीम को चाहिए कि वरुण चक्रवर्ती को सेमीफाइनल से पहले खिलाकर आजमा लिया जाए कि वो दुबई में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
1.ऋषभ पंत की वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी अभी तक प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसी खबरें आई थीं कि पंत शायद थोड़े इंजरी के भी शिकार हैं। हालांकि अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है और तब तक ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। इसी वजह से उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करके आजमा लेना चाहिए।