Top 3 Innings RCB Batters vs KKR: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। जहां इस सीजन के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच शानदार जंग होने जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें मैदान में जबरदस्त पसीना बहा रही हैं और पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। ऐसे में इस मैच में भी एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने केकेआर के खिलाफ कई बार शानदार पारियां खेली हैं। जिसमें कुछ यादगार पारियां भी रही हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आरसीबी के बल्लेबाजों की 3 बेस्ट पारियां जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेली है।
3.एबी डिविलियर्स- 32 गेंद 63 रन (2019)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के इतिहास में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए जबरदस्त योगदान दिया है। जहां एबी ने केकेआर के खिलाफ भी कुछ रोचक पारियां खेली हैं। इसमें से एक साल 2019 के सीजन में निकली थी। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एबी ने सिर्फ 32 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की तूफानी पारी खेली थी।
2. विराट कोहली- 58 गेंद 100 रन (2019)
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रूतबा रहा है। जिससे कोई अनजान नहीं है। विराट कोहली ने आईपीएल में एक से एक रोचक पारियां खेली हैं। इसमें आईपीएल 2019 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल किया था। किंग कोहली ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। जहां विराट कोहली के बल्ले से केकेआर के खिलाफ सिर्फ 58 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी निकली थी। इस पारी के दौरान विराट ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
1. क्रिस गेल- 55 गेंद 102 रन (2011)
आईपीएल के इतिहास में सबसे खूंखार बल्लेबाजों में से एक रहे कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल का अपने दौर में जलवा रहा है। इस पूर्व खिलाड़ी ने आईपीएल में आरसीबी के लिए एक लंबा सफर तय किया है। जहां उन्होंने इस टीम के लिए 2011 में अपना रौद्र रूप दिखाया था। जहां कोलकाता के ईडन गेर्डेंस में खेले गए मैच में क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। गेल ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से सिर्फ 55 गेंद में 102 रन की नाबाद पारी खेली थी।