3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिले 

कई बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले
कई बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले

आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 का 7वां संस्करण कई बेहतरीन यादों के साथ खत्म हो गया है। यूएई में 14 नवंबर को संपन्न हुए इस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 5 बार की वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फटाफट क्रिकेट के इस इवेंट को पहली बार जीतने में कामयाबी हासिल की।

इस टी20 वर्ल्ड में एक से एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने तो खासा प्रभावित किया। बल्लेबाजों की बात करें तो 7वें संस्करण में कई जबरदस्त और प्रभावशाली पारियां देखने को मिली। बल्लेबाजों ने यूएई की धीमी पिचों पर भी अपने कौशल से कई शानदार पारियां खेली। बाबर आजम ,डेविड वार्नर मोहम्मद रिजवान समेत कई खिलाड़ियों का बल्ला इस बार खूब चला।

फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली वैसे तो कई पारियां यहां बल्लेबाजों के द्वारा खेली गई। हालांकि कुछ ऐसे बल्लेबाजी प्रदर्शन भी रहे जिन्हें टूर्नामेंट के टॉप 3 प्रदर्शन में शुमार किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत बल्लेबाजी प्रदर्शन का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिले।

3 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत बल्लेबाजी प्रदर्शन जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिले

#3 मिचेल मार्श (50 गेंदों में 77 रन)

मिचेल मार्श ने फाइनल में एक जबरदस्त पारी खेली थी
मिचेल मार्श ने फाइनल में एक जबरदस्त पारी खेली थी

ऑस्ट्रेलिया ने इस बार बहुत ही निरंतरता के साथ प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत तक पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की क्रिकेट खेली। टीम की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा लेकिन मिचेल मार्श ने अपनी बल्लेबाजी से अलग ही छाप छोड़ी। मिचेल मार्श ने फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग 50 गेंद पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। मार्श ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाते टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचना ने में अहम रोल निभाया। फाइनल में उन्हें अपनी इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

#2 केन विलियमसन (48 गेंदों में 85 रन)

केन विलियमसन
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था। उम्मीद थी कि कीवी टीम पहली बार खिताब जीतने में कामयाबी हासिल करेगी, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उनकी ये इच्छा पूरी नहीं होने दी। न्यूजीलैंड फाइनल मैच में भले ही बहुत ही आसानी के साथ हार गया, लेकिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के द्वारा खेली गई पारी ने सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। विलियमसन ने धीमे शुरुआत करने के बाद बहुत ही तेजी से रन बनाये और विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर हमला किया। अपनी पारी के दौरान 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने 85 रन बनाये।

#1 जोस बटलर (61 गेंद में 101* रन)

जोस बटलर
जोस बटलर

इस टी20 वर्ल्ड कप में वैसे तो कई जबरदस्त पारियां खेली गई लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के द्वारा खेली गयी पारी टॉप पर रही। बटलर ने इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल में फंसी इंग्लैंड के के लिए, उन्होंने समझदारी और संयम के साथ शुरुआत कर आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बटलर ने इस मैच में पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ शतक पूरा किया था। बटलर ने 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 67 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी खेली। बटलर की पारी की मदद से इंग्लैंड ने अंत में 26 रन से जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar