#2 केन विलियमसन (48 गेंदों में 85 रन)
न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था। उम्मीद थी कि कीवी टीम पहली बार खिताब जीतने में कामयाबी हासिल करेगी, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उनकी ये इच्छा पूरी नहीं होने दी। न्यूजीलैंड फाइनल मैच में भले ही बहुत ही आसानी के साथ हार गया, लेकिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के द्वारा खेली गई पारी ने सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। विलियमसन ने धीमे शुरुआत करने के बाद बहुत ही तेजी से रन बनाये और विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर हमला किया। अपनी पारी के दौरान 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने 85 रन बनाये।
#1 जोस बटलर (61 गेंद में 101* रन)
इस टी20 वर्ल्ड कप में वैसे तो कई जबरदस्त पारियां खेली गई लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के द्वारा खेली गयी पारी टॉप पर रही। बटलर ने इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल में फंसी इंग्लैंड के के लिए, उन्होंने समझदारी और संयम के साथ शुरुआत कर आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बटलर ने इस मैच में पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ शतक पूरा किया था। बटलर ने 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 67 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी खेली। बटलर की पारी की मदद से इंग्लैंड ने अंत में 26 रन से जीत हासिल की।