#2 एमएस धोनी (70*), 2018

आईपीएल 2018 का 24वां मैच महेंद्र सिंह धोनी की बेंगलुरु के मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है। इस मैच में धोनी ने बहुत ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई थी। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीकॉक और डीविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से सीएसके के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था।
इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज वॉटसन, रैना, बिलिंग्स और जडेजा पवेलियन लौट गए तथा टीम 74 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे में एक छोर पर रन बनाने में जुटे रायडू का साथ देने धोनी आये और दोनों ने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। रायडू रन आउट हो गए लेकिन धोनी ने 34 गेंदों में एक चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाये और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिलवाई।
#1 मुरली विजय (95), 2011

आईपीएल 2011 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर मुरली विजय ने एक जबरदस्त पारी खेली थी। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आये विजय ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया और आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। विजय ने अपनी इस पारी में 52 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 95 रन बनाये और अपनी टीम को 20 ओवर में 205/5 का स्कोर खड़ा करने में मदद की।
आरसीबी की टीम फाइनल में इतने बड़े स्कोर का दवाब नहीं संभाल पाई और टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 147/8 का स्कोर ही बना पाई और 58 रन से मैच हार गयी। विजय को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।