# 2 एंडी बिकल (इंग्लैंड के खिलाफ 7-20, 2003):
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज एंडी बिकल ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और अपने पहले मैच के शुरूआती 3 ओवर में ही पहला विकेट लेने में कामयाब हुए।
हालाकिं उस समय वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए, लेकिन 2002 में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये।
वर्ल्ड कप 2003 में एंडी बिकल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। एक समय था जब इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 66 रन था, लेकिन उसके बाद 85 रनों तक उन्होंने अपने टॉप 5 बल्लेबाज गंवा दिये।
एंडी बिकल ने इस मैच में 10 ओवर डाले, जिसमें मात्र 20 रन देकर 7 विकेट लेने में सफल रहे। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बिकल ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर 73 रनों की शानदार साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को इस मैच जीत दिलाई।