3 best bowling figures men's ODI debut: हर खिलाड़ी के लिए उसका पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बेहद खास रहता है। उसकी कोशिश रहती है कि वह अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए अपने डेब्यू मैच को खास बनाए। हालांकि, सभी खिलाड़ियों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता।मगर इस मामले में स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल (Charlie Cassell) काफी भाग्यशाली रहे, जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में 7 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में सबसे अधिक विकेट हासिल किए।
ये हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लिए
3. फिडेल एडवर्ड्स- 6/22
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए काफी ज्यादा फेमस थे। 42 वर्षीय गेंदबाज ने अपने वनडे डेब्यू 2003 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था। बारिश से प्रभावित हुए उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 3 विकेट खोकर 256 रन बनाए थे।
इसके बाद जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी के दौरान फिर से बारिश ने दस्तक दी, इस वजह से मेजबानों को जीत के लिए 32 ओवरों में 233 रन का टारगेट मिला। लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम 150/7 का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी। विंडीज की ओर से फिडेल एडवर्ड्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
2. कागिसो रबाडा- 6/16
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का भी वनडे डेब्यू काफी शानदार रहा था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 2015 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। मीरपुर में हुए इस मुकाबले में रबाडा ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। प्रोटियाज ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था।
1. चार्ली कैसल- 7/21
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल इस लिस्ट में अब पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। ओमान के खिलाफ खेले अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में उन्होंने अपने 5.4 ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर 7 विकेट झटके। स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की।