वनडे फॉर्मेट के 3 सबसे बेस्ट फिनिशर, पहले नंबर वाले बल्लेबाज से खौफ खाते थे गेंदबाज 

Neeraj
Photo Credit: Getty Images and X@anubhav__tweets
Photo Credit: Getty Images and X@anubhav__tweets

3 Best finshers in odi format: क्रिकेट मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान टीम की पारी का अंत सही तरीके से करना एक महत्वपूर्ण काम होता है, जिसे सिर्फ अच्छे फिनिशर ही अंजाम दे पाते हैं। शुरुआत में जब भी कोई टीम बल्लेबाजी के दौरान कमजोर पड़ जाती है, तो अंतिम ओवरों में फिनिशर के ऊपर ही तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी होती है। इस भूमिका को सभी खिलाड़ी नहीं निभा पाते।

पिछले कुछ सालों में वनडे और टी20 फॉर्मेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिनका रोल सिर्फ टीम के लिए मैच खत्म करने का रहा है। कई खिलाड़ी अभी भी इस भूमिका को बखूबी ढंग से निभा रहे हैं। अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता। लेकिन बेस्ट फिनिशर वही कहलाता है, जो दबाव में भी बड़े शॉट्स खेलने का दम रखता हो। इस आर्टिकल में वनडे फॉर्मेट में हुए अब तक के 3 बेस्ट फिनिशर के बारे में जिक्र करेंगे।

वनडे फॉर्मेट के 3 बेस्ट फिनिशर की लिस्ट

3. एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की गिनती वनडे फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल फिनिशर के तौर पर होती है। धोनी ने कई बार फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 10 हजार से अधिक रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। धोनी ने 129 मैचों में 6 पर बल्लेबाजी की ओर 47.32 की औसत से 4164 रन बनाए।

2. एबी डिविलियर्स

एबी डिविलयर्स बल्लेबाजी करते हुए
एबी डिविलयर्स बल्लेबाजी करते हुए

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। डिविलियर्स उस किस्म के बल्लेबाज थे, जिनके सामने मैदान छोटे पड़ जाते थे और वह मैदान के हर हिस्से में शॉट खेलने में माहिर थे। उन्होंने अपने 218 मुकाबलों में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए। इस दौरान डिविलियर्स ने चार नंबर पर खेलते हुए 5736 रन बनाए।

1. माइकल बेवन

ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन को वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माना जाता है, जिन्होंने अपने 10 साल के वनडे करियर में कई बार मैच फिनिश करने का हुनर दिखाया है। वह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते थे। उन्होंने छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56.72 की औसत से 3006 रन बनाए। वहीं, 196 मैचों में कुल 6912 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now