IND vs AUS: वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गयी 3 सर्वश्रेष्ठ पारियां 

सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर 

पिछले वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया जब भी क्रिकेट के मैदान में आपस में भिड़ते हैं तो इन दोनों ही देशों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमों के पास सितारों से सजी टोली है और एक बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी घातक गेंदबाज़ी के सामने ही आप अपनी असली कला को पहचानते हैं।

Ad

करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का यही सबसे बेहतरीन मौका होता है और हमारे भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा कई बार करके दिखाया है और कई यादगार पारियां खेली हैं। एक बार फिर यह भिड़ंत होने वाली है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर आकर तीन मैच की वनडे श्रृंखला को 14 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक खेलने वाली है।

यह भी पढ़ें: 3 बैकअप विकेटकीपर जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयार किया जाना चाहिए

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वनडे में 3 सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में बताने वाले हैं:

#1 रोहित शर्मा (209)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की कुछ बेहतरीन पारियों में से एक यह पारी 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया और भारत की वनडे सीरीज के 7वें मुक़ाबले के दौरान बेंगलुरू में आई थी। घर में यह बड़ा मैच था क्योंकि श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर थी और किसी बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने की आवश्यकता थी। शरुआत में रोहित, शिखर धवन के साथ एक और बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे पर इसके बाद धवन आउट हो गए और उसके बाद रोहित और विराट कोहली के बीच पिच में दौड़ने में गड़बड़ी की वजह से कोहली को 0 रन पर रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

Ad

हालाँकि, रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी और 158 गेंदों पर 209 रन बनाकर 12 चौके और 16 छक्के लगाए। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का बड़ा लक्ष्य दिया और ऑस्ट्रेलिया 57 रन से मुकाबले में पीछे रह गया।

#2 सचिन तेंदुलकर (175)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलीं, लेकिन कुछ ऐसी हैं जिन्होंने प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवे मैच में सचिन ने यह खास पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और यह तब की बात है जब वनडे में 300 से अधिक स्कोर को चेज करना आसान नहीं माना जाता था।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 141 गेंदों का सामना करते हुए 175 रनों की तूफानी पारी खेली, जो कि उनका 45वां एकदिवसीय शतक भी था। सचिन ने रैना के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा और एक समय ऐसा लगा कि भारत आसानी से यह मैच जीत जायेगा, लेकिन रैना और सचिन के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की और 3 रन से जीत हासिल की।

#3 सचिन तेंदुलकर (143)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

1998 में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में वनडे का त्रिकोणीय टूर्नामेंट रखा गया था। फ़ाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। तेंदुलकर ने शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शेन वार्न, डेमियन फ्लेमिंग और माइकल कास्परोविच जैसे गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के खिलाफ 143 रनों की शानदार पारी खेली।

उस दिन तेज रेतीले तूफान के चलते पारी को 25 मिनट के लिए निलंबित किया गया था और उसके बाद सचिन की इस लाजवाब पारी को लोगों ने 'डेजर्ट स्टॉर्म ’ का नाम दिया, तूफान के चलते जीत के लक्ष्य को 50 ओवरों में 285 से घटाकर 46 ओवरों में 277 कर दिया गया था और सचिन की इस पारी की बदौलत भारत ने फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications