#1 मुंबई बनाम चेन्नई, आईपीएल 2018
साल 2018 में चेन्नई की टीम आईपीएल में 2 साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर रही थी। इस मैच को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह था कि प्रक्टिस के दौरान ही चेपक स्टेडियम में 10,000 लोगों की भीड़ जुट गई। हांलाकि चेन्नई का पहला मुक़ाबला वानखेड़े में मुंबई इंडियंस से होना था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी की और ईविन लुइस, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या की पारी की बदौलत 165 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत ख़राब रही और इनके 6 बल्लेबाज़ महज़ 84 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। आख़िरी 18 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 47 रन की ज़रूरत थी। हर कोई ये मान चुका था कि ये मैच चेन्नई की पकड़ से बाहर हो चुका है। इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने 5 छक्के लगाए। जब चेन्नई के 9 विकेट गिर गए तब चोटिल केदार जाधव पिच पर आए और आख़िरी ओवर में पीली आर्मी को एक रोमांचक जीत दिला दी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।