#2 141* रन बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइसलेट (2021)
डी कॉक के करियर में सबसे अच्छी पारियों में से एक पारी पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिली। वेस्टइंडीज दौरे के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर एक पारी और 63 रन से जीत हासिल की थी। इस टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 97 रन पर समेटने के बाद डी कॉक के 170 गेंद में 141 रन की पारी की मदद से 322 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में केवल 162 रन पर ढेर कर दिया और बड़ी जीत हासिल की। अपनी पारी में डी कॉक एक छोर से रन बनाते रहे तथा 12 चौके और 7 छक्के लगाए।
#1 111 बनाम भारत, विशाखापट्नम(2019)
क्विंटन डी कॉक अपने करियर में भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में काफी बढ़िया बल्लेबाजी करने में सफल रहे। लेकिन वो टेस्ट में भारत के खिलाफ कुछ ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। फिर भी साल 2019 में भारत के दौरे पर डी कॉक ने शानदार पारी खेली थी। विशाखापट्नम में खेले गए टेस्ट मैच में डी कॉक ने भारत के खिलाफ एक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था।
भारत के 502/7 के जवाब में प्रोटियाज ने 63 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए। यहाँ से डीन एल्गर को डी कॉक का साथ मिला। डी कॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 163 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 111 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। एल्गर ने भी 160 रन बनाये थे और इन दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 का स्कोर बनाया था।