#2 सचिन तेंदुलकर (169), केप टाउन, 1996-97
भारतीय टीम ने 1996-97 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 529 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने मात्र 33 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और और इस दौरान उन्हें छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अज़हरुद्दीन का पूरा साथ मिला। दोनों ने छठवें विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ 222 रनों की साझेदारी की। सचिन ने 254 गेंदों में 169 रन बनाये। वहीं अजहरुद्दीन ने भी 115 रनों की शानदार पारी खेली थी।
हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम को 282 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
#1 विराट कोहली (119), जोहान्सबर्ग, 2013-14
2013-14 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। पहले इस जगह पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी किया करते थे। विराट कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में 181 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 96 रन बनाए थे और मात्र 4 रनों से शतक जड़ने से चूक गए थे। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने यह साबित कर दिया था कि वह आने वाले समय में नंबर 4 पर अपनी छाप छोड़ेंगे और आज उनके नाम ढेर सारे रिकॉर्ड हैं।