3 Changes Australia Could Make In Playing 11 Melbourne Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। इस टीम को देखकर अभी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ चेंज देखने को मिल सकते हैं।
हम आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किन तीन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
3.मिचेल मार्श की जगह वेबस्टर
जोश हेजलवुड के जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर हो गई है। मिचेल मार्श उस कमी को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और ना ही बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास रहा है। ऐसे में उनकी जगह बी वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उनके आने से टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को शायद हेजलवुड की कमी भी ना खले।
2.जोश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चौंकाने वाला सेलेक्शन करते हुए जोश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया है। ऐसे में उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। सीन एबॉट मेलबर्न टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड को रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं। हेजलवुड को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वो अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह सीन एबॉट को मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलना का मौका मिल सकता है।
1.नाथन मैक्स्वीनी की जगह सैम कोंटास
पर्थ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करने वाले नाथन मैक्स्वीनी को अब टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उनका प्रदर्शन तीनों ही मैचों में अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह सैम कोंटास को टीम में जगह मिली है। कोंटास ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था और इसी वजह से वो मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।