Team India Defeat in Mumbai Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के साथ वो हुआ जो किसी ने भी नहीं सोचा था। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों के बीच मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत को पहली बार घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया के लिए इस मैच में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, तो वहीं टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का भी कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन रहा, लेकिन टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस हार में सबसे ज्यादा जिम्मेदार रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 गुनहगार जो टीम इंडिया की हार में सबसे ज्यादा जिम्मेदार रहे।
3.सरफराज खान
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद वो टीम के लिए हार के सबसे बड़े गुनहगार साबित हुए। सरफराज मुंबई में अपने होम ग्राउंड पर पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन का योगदान दिया।
2.विराट कोहली
रन मशीन विराट कोहली का बल्ला इन दिनों पूरी तरह से रूठा हुआ दिख रहा है। जो बल्लेबाज आते ही रनों का अंबार लगा दिया करता था, वो अब बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है । विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज काफी खराब रही, जिसमें खासकर मुंबई टेस्ट में वो पूरी तरह से नाकाम रहे। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया। उनका पहली पारी में वो रन आउट होना हार के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार पल कहा जा सकता है। कोहली हार के दोषी में से एक रहे।
1.रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में हारने के बाद इस हार की जिम्मेदारी तो ले ली, लेकिन वो टीम इंडिया की इस तीसरे टेस्ट मैच में इस हश्र के सबसे बड़े विलेन साबित हुए। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में काफी निराश किया और उन्होंने पहली पारी में 18 रन के स्कोर पर विकेट खो दिया, तो वहीं दूसरी पारी में भी वो सिर्फ 11 रन बना सके। कप्तान होने के नाते वो और ज्यादा जिम्मेदारी से खेल सकते थे, लेकिन उनका ये प्रदर्शन टीम के लिए हार में बड़ा फैक्टर रहा।