गौतम गंभीर के 3 बड़े फैसले जिसने डुबोई भारत की लुटिया! पहली ही सीरीज में फेल हुआ बड़ा प्लान

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को मिली हार
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को मिली हार

3 Gautam Gambhir Decision Cost India Series : टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने बिना एक भी मैच गंवाए इस वनडे सीरीज में भारत को शर्मनाक तरीके से हरा दिया। 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका ने किसी वनडे सीरीज में भारत को हराया है और इससे पता चलता है कि भारत का प्रदर्शन कितना खराब रहा। कोच के तौर पर गौतम गंभीर के लिए पहली ही सीरीज अच्छी साबित नहीं हुई।

Ad

भारतीय टीम को मिली हार के बाद गौतम गंभीर के ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। इस हार के लिए उनकी रणनीति पर काफी सवाल उठाया जा रहा है। हम आपको गौतम गंभीर के वो 3 बड़े फैसले बताते हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

Ad

3.बैटिंग क्रम में काफी ज्यादा बदलाव

गौतम गंभीर ने सबसे बड़ी गलती यह कि इस सीरीज में काफी ज्यादा प्रयोग किए। उन्होंने अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया। जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को नीचे खेलने के लिए भेजा। इसी वजह से टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप बिखर सा गया और सेटल ही नहीं हो पाया। टीम की हार का यह बहुत बड़ा कारण रहा।

2.प्लेइंग इलेवन के चयन में गलती

गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन का चयन करने में भी काफी गलती की। ओपनर के तौर पर शुभमन गिल का कोई रिप्लेसमेंट वह लेकर ही नहीं गए थे और इसी वजह से उन्हें तीनों ही मैचों में खिलाना पड़ा और हर बार वो फ्लॉप रहे। जबकि रियान पराग को पहले दो मैचों में नहीं खिलाया गया। स्पिन कंडीशंस को देखते हुए उनकी टीम में जगह बनती थी। ये चीजें भी टीम इंडिया को भारी पड़ गईं।

1.सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को नजरंदाज करना

इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया। अगर चहल इस तरह के स्पिनिंग ट्रैक पर गेंदबाजी करते तो काफी कारगर साबित हो सकते थे। जबकि अपने स्वीप शॉट के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव यहां की कंडीशंस में बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मुफीद होते। स्पिनर्स के सामने स्वीप शॉट ही बेहतर विकल्प होता है और सूर्यकुमार यादव इसमें माहिर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications