3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने WTC में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाए

मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन का समापन हो चुका है और इस पहले संस्करण को न्यूजीलैंड की टीम ने जीतने में कामयाबी हासिल की। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पूरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को पराजित किया। बारिश से बाधित फाइनल मैच में रिजर्व डे का प्रयोग करके नतीजा निकाला गया और मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 139 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और फाइनल में जीत हासिल की। इस तरह न्यूजीलैंड ने लम्बे समय बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी पायी।

यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं

भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लीग चरण में सर्वाधिक 12 मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमाया। टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे भारतीय बल्लेबाजों का बहुत बड़ा हाथ रहा और बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लैबुशेन सबसे आगे रहे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 शतक जमाए। भारतीय बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में कई शतकीय पारियां खेली। हालांकि कुछ दिग्गज बल्लेबाज एक भी शतक नहीं लगा पाए। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 या उससे अधिक शतक लगाए।

3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने WTC में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाए

#3 मयंक अग्रवाल (3)

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टूर्नामेंट के आखिरी कुछ सीरीज में भले ही प्लेइंग XI में जगह पाने में नाकमयाब रहे हो लेकिन इस बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में जबरदस्त बल्लेबाज करते हुए कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी। मयंक ने इस प्रतियोगिता में 12 मैचों की 20 पारियों में 857 रन बनाये तथा इनके बल्ले से 3 जबरदस्त शतक भी देखने को मिले।

#2 अजिंक्य रहाणे (3)

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खूब चला है और वो इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रहाणे ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेली और उनमें से तीन को शतक में भी तब्दील किया। रहाणे ने 18 मैचों की 30 पारियों में 1159 रन बनाये। रहाणे ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला शतक वेस्टइंडीज के दौरे पर, दूसरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में तथा तीसरा शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाया था।

#1 रोहित शर्मा (4)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टेस्ट प्रारूप में रोहित के आंकड़े उतने शानदार नहीं थे और उन्हें टीम में जगह भी नहीं मिलती थी। हालांकि जब से रोहित शर्मा को बतौर ओपनर मौका मिला तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित किया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को पहुंचाने में रोहित का बहुत ही अहम योगदान रहा। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 12 मैचों की 19 पारियों में भारत के लिए सर्वाधिक 4 शतक जड़े हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar