3 बड़े कीर्तिमान जो IND vs AUS ब्रिस्बेन टेस्ट में विराट कोहली कर सकते हैं अपने नाम 

India Test Squad Training Session - Source: Getty
India Test Squad Training Session - Source: Getty

3 milestones Virat Kohli can achieve in Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त लेना चाहेगी। गाबा में होने वाले टेस्ट में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होने वाली हैं। कोहली ने सीरीज की शुरुआत पर्थ में शानदार तरीके से की थी और दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा था। हालांकि, एडिलेड में उन्होंने निराश किया और दोनों ही पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

इसी वजह से विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अपनी कुछ कमियों पर भी काम किया। ऑस्ट्रेलिया में विराट को बल्लेबाजी काफी रास आती है और उनके बल्ले से कई बड़ी पारियां भी आई हैं । इसी वजह से उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ब्रिस्बेन में विराट के पास कुछ बड़े कीर्तिमान भी अपने नाम करने का मौका होगा और ऐसे ही 3 कीर्तिमानों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल द्रविड़ को भी खेलना काफी रास आता था। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट में 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 15 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 फिफ्टी प्लस के स्कोर दर्ज हैं । ऐसे में अगर ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारियों में विराट पचास से ज्यादा का स्कोर बनाते हैं तो फिर द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।

2. सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक के खास क्लब में शामिल होने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के सभी मुख्य वेन्यू में टेस्ट शतक लगाने का कारनामा अभी तक सिर्फ दो ही मेहमान बल्लेबाज कर पाए हैं। इसमें एक नाम सुनील गावस्कर का है और दूसरा एलिस्टेयर कुक का है। पर्थ, मेलबर्न, एडिलेड, सिडनी और ब्रिस्बेन में इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट शतक जड़े हैं। वहीं विराट ने ब्रिस्बेन को छोड़कर अन्य सभी जगह सेंचुरी बनाई है। ऐसे में अगर वह गाबा में शतक बनाते हैं तो फिर गावस्कर और कुक के साथ उनका भी नाम शामिल हो जाएगा।

1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल द्रविड़ को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ने का मौका

राहुल द्रविड़ ने भारत और आईसीसी के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 62 पारियों में लगभग 39 की औसत से 2166 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 27 मैचों की 48 पारियों में 47.06 की औसत से 2165 रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में कोहली ब्रिस्बेन में दो रन बनाते ही द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications