गौतम गंभीर की वजह से हारी टीम इंडिया, इन 3 बड़े फैसलों ने किया बंटाधार! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी चूक

गौतम गंभीर ने कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं (Photo Credit - @BCCI)
गौतम गंभीर ने कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं (Photo Credit - @BCCI)

Gautam Gambhir Decision Cost India Match : भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जिस तरह से हार मिली है, उसकी वजह से काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया जा रहा है। उन्होंने जिस तरह के फैसले इस सीरीज के दौरान लिए हैं, वो काफी अजीबोगरीब रहे हैं और इसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है।

एक समय भारतीय टीम काफी बेहतर पोजिशन में थी और मैच जीत सकती थी लेकिन श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। हम आपको बताते हैं कि वो तीन कारण क्यों टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली और इसमें गौतम गंभीर का रोल काफी अहम रहा।

गौतम गंभीर से हुई ये 3 बड़ी गलतियां

3.रियान पराग की बजाय शिवम दुबे को लगातार मौका देना

गौतम गंभीर ने अभी तक पहले दो मैचों में शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया है और रियान पराग को मौका नहीं दिया है। हालांकि शिवम दुबे बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वो पहले वनडे मैच में फिनिश नहीं कर पाए थे और दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हो गए। अगर रियान पराग को मौका मिले तो शायद वो शिवम दुबे से बेहतर प्रदर्शन करें।

2.ऋषभ पंत की बजाय केएल राहुल को खिलाना

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में अभी तक केएल राहुल को ही विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला है। ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया है। इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है। केएल राहुल के पास दोनों ही मैचों में भारत को जिताने का मौका था लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे। दूसरे मैच में तो वो खाता तक नहीं खोल सके। उनकी बजाय ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए था।

1.बैटिंग ऑर्डर में बहुत ज्यादा बदलाव

गौतम गंभीर ने श्रीलंका सीरीज में बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किए हैं। वॉशिंगटन सुंदर को टॉप ऑर्डर में भेजा जा रहा है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को नीचे भेजा जा रहा है। यहां तक कि शिवम दुबे को भी प्रमोट किया गया है लेकिन इसका कोई भी फायदा तीसरे वनडे मैच में नहीं हुआ। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये प्रयोग इंडिया को भारी पड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now