3 Big Mistakes Indian Team Should Avoid in Sydney Test: मौजूदा समय में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इस सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का अंतिम और पांचवां मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए सीरीज को ड्रा करवाने का यही एक मौका होगा। यही वजह है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये मैच काफी अहम है। इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से कई गलतियां हुई हैं, जिसका खामियाजा उसे हार के साथ भुगतना पड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में जिन्हें टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में नहीं करनी चाहिए।
3. रोहित शर्मा मिडिल आर्डर में करें बल्लेबाजी
सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की बजाय मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। राहुल ने पहले तीन मैचों में ओपनिंग की थी और वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में भी सफल रहे थे। चौथे टेस्ट में जब उनकी पोजीशन बदली, तो वो रन ही नहीं बना पाए। रोहित का प्रदर्शन पिछले काफी समय से खराब ही रहा है, ऐसे में उन्हें टीम के लिए एक बार फिर से मिडिल आर्डर में खेलने का फैसला लेना चाहिए।
2. प्लेइंग 11 में अहम बदलाव
आखिरी टेस्ट में जीत का स्वाद चखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को प्लेइंग 11 में अहम बदलाव करने होंगे। रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर करके उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए। इससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। जडेजा वैसे भी अपनी गेंदबाजी के जरिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पा रहे। वो बल्ले से भी योगदान नहीं दे पा रहे। वहीं, मोहम्मद सिराज को बाहर करके हर्षित राणा को खिलाया जा सकता है।
1. फील्डिंग में दिखानी होगी चुस्ती
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 85 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम इंडिया ने मेजबानों पर दबाव बना लिया था, लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी लड्डू कैच टपकाए। इस वजह से बुमराह ने जो दबाव बनाया था, वो हट गया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने आसानी से रन बनाए। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की सेना को हर छोटे से छोटे मौके का फायदा उठाना होगा।